धनबाद, जुलाई 9 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी परियोजना के एसएसआर आउटसोर्सिग पैंच चालू कराने व बंदी को लेकर मंगलवार को तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। आउटसोसिंग प्रबंधन समर्थकों के साथ पैच चालू कराने पहुंचा। जिसका आंदोलनकारी भाकपा माले व बीसीकेयू नेताओं ने जोरदार तरीके से विरोध करने लगे। दोनों तरफ से तनातनी हो गई। स्थिति बिगड़ती तब तक तिसरा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहल पर प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई। लेकिन वार्ता विफल रही। मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बताते हैं कि एचपीसी का वेतन एवं पूराने मजदूरों को काम पर रखने के सवाल पर भाकपा माले बैनर तले मजदूर 13 जून से परियोजना का काम बंद कर आंदोलनरत है। मंगलवार को कंपनी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर काम चालू करने का...