बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। केएस चिल्ड्रन्स एकेडमी में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 2025 अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एस.आई. चौकी प्रभारी जुगेंद्र कुमार तेवतिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था। सोमवार कोांबोधन में जुगेंद्र कुमार तेवतिया ने बच्चों को बताया कि मिशन शक्ति 2025 का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं को हर स्तर पर सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त बनाना है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों को जानें, किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में डरें नहीं, बल्कि तुरंत सरकारी हेल्प...