बिजनौर, नवम्बर 8 -- केएस चिल्ड्रंस अकादमी कोतवाली में एक दिवसीय इंटर हाउस खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सभी सदनों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया प्रतियोगिता का शुभारंभ केएस चिल्ड्रंस अकादमी के प्रधानाचार्या इंद्रपाल सिंह ने फीता काट कर किया। पहला मुकाबला अग्नि सदन और पृथ्वी सदन के मध्य खेला गया, जिसमें पृथ्वी सदन ने 12/8 से मुकाबला अपने नाम किया दूसरा मुकाबला वायु सदन और जल सदन के मध्य खेला गया जिसमें जल सदन ने 17/15 से शानदार जीत प्राप्त की। फाइनल मुकाबला पृथ्वी सदन और जल सदन के मध्य खेला गया, जिसमें जल सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33/23 से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में जल सदन प्रथम, पृथ्वी सदन द्वितीय स्थान पर रहा। जल सदन से अनिष्का मोनिका, प्रियांशी मनतशा शहरीन अंशिका फरहीन शिफा कशफ मनीषा खुशबू अवनी मदीहा ने शानदार प्रद...