छपरा, जून 17 -- डीईओ ने वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आधार पर की कार्रवाई छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने के. एस. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इसुआपुर में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) की अनुशंसा के बाद की गई है। कार्यालय आदेश के अनुसार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पर वित्तीय अनियमितता, सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और विभागीय निर्देशों की अनदेखी जैसे गंभीर आरोप हैं, जो प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तरैया प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) निर्धारित किया गया है। डीईओ ने स्पष्ट किया है...