बोकारो, फरवरी 12 -- बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित एसके इस्पात फैक्ट्री में सोमवार को एक 32 वर्षीय मजदूर सोनू सिंह की मौत हो गयी थी। मंगलवार को मृतक के परिजन खगड़िया (बिहार) से बोकारो पहुंचे। बालीडीह थाना के देखरेख में मृतक सोनू सिंह के परिजन, फैक्ट्री मालिक व लेबर कांट्रेक्टर के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के परिजनों को 15 लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी। साथ ही मृतक परिजन सहमत होंगे, तो एक आश्रित को नियोजन देने पर भी फैक्ट्री मालिक सहमत है। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक की पुत्री ने जन्म लिया था। उसे देखने घर आनेवाला था। इसी बीच घटना घट गयी। वार्ता सकारात्मक होने के बाद बालीडीह थाना ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर खगडिया (बिहार) रवाना हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...