खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कोशी साइंस क्लासेज में गुरुवार को स्कॉलरशिप टेस्ट के तीसरे चरण में 800 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिससे विद्यार्थियों ने शांत और सकारात्मक वातावरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निदेशक राजीव कुमार चौहान ने बताया कि केएससी का उद्देश्य योग्य और मेहनती विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना आर्थिक दबाव के जारी रख सकें। उन्होंने आगे जानकारी दी कि केएससी स्कॉलरशिप टेस्ट का चौथा चरण आगामी 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सभी छात्रों से से इस टेस्ट में भाग लेने की अपील की गई है। बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी केएससी द्वारा ली जाएगी,। जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही...