गाज़ियाबाद, मार्च 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में केएसडी क्रिकेट एकेडमी ने एसडीएस क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हरा दिया। 102 रन की शतकीय पारी खेलने वाले आदित्य सिसोदिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसडीएस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 153 रन बनाए। निशु मावी ने सबसे ज्यादा 38 रन, पारस ने 32, हर्ष ने 26 और सचिन ने 20 रन बनाए। भव्य को तीन विकेट और दिव्यांशु एवं आर्यन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएसडी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने मात्र 15.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। कप्तान आदित्य सिसोदिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की महत्वपूर...