लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपती डॉक्टर प्रोफेसर संजय कुमार ने विस्तार पटल केंद्र का अनावरण किया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. गिरीश चंद्र पांडेय ने कुलपति को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि केएसएस कॉलेज के साथ-साथ जिले के अन्य महाविद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विस्तार पटल केंद्र की स्थापना से केएसएस महाविद्यालय-लखीसराय, बीएनएम महाविद्यालय बड़हिया, महिला महाविद्यालय बड़हिया, आरलाल कॉलेज लखीसराय, इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ और महात्मा गांधी बीएड कॉलेज लखीसराय के छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। कुलपति न...