कानपुर, नवम्बर 21 -- कानुपर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-ए क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन मुकाबलों की शुरुआत से पहले विन्यास पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वरुण कटियार, प्रिंसिपल शायला वली ने खिलाड़ियों से परिचय किया। चौबेपुर स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल में खेले गए पहले मैच में एलन हाउस स्कूल ने द जैन इंटरनेशनल स्कूल को दस विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में वुडबाइन गार्डेनिया ने इंटरनेशन सेंटर दस रन से तो तीसरे मैच में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने सर पदमपत सिंहानिया स्कूल को रोमांचक मैच में दो रन से हराया। वहीं, चौथे मैच में डीपीएस आजाद नगर के न आने पर डीपीएस कल्याणपुर को वॉकओवर के साथ विजेता घोषित किया गया। पांचवें मैच में मंटोर स्कूल ने वीवीआईपी स्कूल को 15 रन से शिकस्त दी। संचालन पीटीआई अरुण शर्मा, आकांक...