लखीसराय, नवम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार, चितरंजन रोड स्थित कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में गुरुवार को विश्व दर्शन दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग में जहां मनुष्य तकनीकी विकास के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं उसके भीतर मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखने में दर्शन की अहम भूमिका है। उनके अनुसार दर्शन केवल एक अकादमिक विषय न होकर जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा दर्शन है तो जीवन है। इसे जीवन पद्धति की प्रेरणा के रूप में अपनाने से मनुष्य जीवन अधिक सार्थक एवं सुचारू बनता है।डॉ.अमित ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र की...