लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा सहायता से जुड़ा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के बारे में छात्र- छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश चंद पांडे ने किया तथा संचालन डॉ. मोहम्मद अनवर इकबाल और डॉ. शुभाशीष राय ने की। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गिरीश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुये कहा कि इस छात्रवृत्ति से जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक बर्ष 30,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 और 12 दोनों किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज से न...