लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बड़हिया के छात्र-छात्राओं के लिए एक राहत भरी खबर है। सर्टिफिकेट, मार्कशीट या विश्वविद्यालय से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए छात्र-छात्राओं को अब मुंगेर विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज परिसर में कार्यालय खोला जा रहा है जहां छात्रों को इससे संबंधित सभी कार्य यहीं उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यालय का विधिवत उद्घाटन 23 सितंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार करेंगे। कार्यालय खुल जाने के बाद लखीसराय, जमुई, शेखपुरा और बड़हिया सहित आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। छात्र-छात्राओं को मामूली प्रमाणपत्र या शैक्षणिक दस्तावेज निकालने के लिए मुंगेर विश्वविद्य...