अमरोहा, नवम्बर 7 -- मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव कौराला में केएसएम इंटर कॉलेज के गुरुद्वारा परिसर में शुक्रवार को गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। निशान साहिब का चोला, अखंड पाठ, कीर्तन व अरदास की गई। बाहर से आए रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। शिक्षाविद जगजीत सिंह ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास गौरवशाली रहा है। गुरु गोविंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपने चारों पुत्रों का बलिदान कर दिया था। धर्म के अनुसार परमात्मा एक है। गुरु के अटूट लंगर का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान गुरमीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रविंदर कौर, चमनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...