मोतिहारी, मई 4 -- मधुबन,निसं। मधुबन प्रखंड के बारामंगरू निवासी मोहन सहनी के पुत्र मनीष राज ने एसएसएलसी कर्नाटक बोर्ड की परीखा में प्रथम श्रेणी से उतीर्णता हासिल की है। उसे केएसई बोर्ड की परीक्षा में 474 अंक मिले हैं। छात्र मनीष राज की सफलता पर उसके घर व सगा संबंधियों में ख्राुशी का माहौल कायम है। छात्र के मामा देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उसे 94 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसके पिता कर्नाटक में पलंबर का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...