नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। रविंद्र जडेजा को अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने के करीब हैं। भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। रविंद्र जडेजा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 4 विकेट भी चटकाए। रविंद्र जडेजा को 4000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा ने 86 टेस्ट मैच में 38.73 के औसत से 3...