नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे। चोट के कारण नियमित कप्तान शुभमन गिल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच 3 और 6 दिसंबर को रायपुर और विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। केएल राहुल ने 2022 और 2023 में 12 वनडे में भारतीय वनडे टीम का नेतृत्व किया है। नियमित कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट से ...