नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक MPVs का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में एक नई MG M9 Electric MPV खरीदी है और खास बात यह है कि वे इस कार के मालिक बनने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटराहुल ने घर पर ली डिलीवरी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केएल राहुल को उनकी नई MG M9 की डिलीवरी लेते देखा गया। वीडियो में राहुल अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में आते हैं, जहां उनकी नई कार काले कवर और लाल बो से ढकी होती है। जैसे ही कवर हटाया जाता है, सामने बेहद शानदार MG M9 Electric MPV न...