नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट में शतक जड़ कमाल कर दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां तो बतौर ओपनर 10वां शतक है। वहीं घर पर उनके बल्ले से यह शतक 9 साल के लंबे अंतराल बाद आया है। पिछली बार 2016 में राहुल ने भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी जड़ी थी, तब वह इंग्लैंड के खिलाफ 199 के स्कोर पर आउट हुए थे। इस बार वह 100 रन पर ही विकेट दे बैठे, लंच ब्रेक के बाद राहुल एक भी रन नहीं जोड़ पाए। हालांकि उन्होंने अपने इस शतक के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आईए इनमें से 5 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं। भारत-वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखेंकेएल राहुल ने खत्म किया 3211 दिनों का सूखा भारतीय सरजमीं पर केएल राहुल के पहले और दूसरे शतक के बीच 3211 दिनों का अंत है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा गै...