नई दिल्ली, जनवरी 12 -- भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने वडोदरा के मैदान पर 301 का टारगेट 6 गेंद बाकी रहते चेज किया। विराट कोहली (93), कप्तान शुभमन गिल (56), श्रेयस अय्यर (49) के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (29) और विकेटकीपर केएल राहुल (नाबाद 29) के बल्ले से अहम पारी निकली। राहुल ने भारत की जीत की नैया पार लगाई। उन्होंने अपनी पारी में 21 गेंद खेलते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया। राहुल ने भले ही न्यूजीलैंड के मुंह से जीत छीनी, लेकिन हर्षित को क्रेडिट देना नहीं भूले। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण हर्षित उनसे पहले बैटिंग करने उतरे थे और उम्मीदों पर खरे खतरे।राहुल और हर्षित ने जोड़े 37 रन एक समय भारतीय टीम 42वें ओवर में 245/5 के स्कोर पर जूझ रही था लेकिन राहुल और हर्षित ने मुश्किल मे...