नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक बडी उपलब्धि हासिल की। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर के क्लब में एंट्री मारी है। राहुल सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केएल राहुल इंग्लैंड में एक हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। केएल राहुल के अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने दो शतक लगाए हैं। केएल राहुल इंग्लैंड में 13 टेस्ट में 1029 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो फिफ्टी बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट में 1575 र...