नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट का टर्निंग पॉइंट्स दूसरी पारी में केएल राहुल के विकेट को नहीं बल्कि पहली पारी में ऋषभ पंत के रन आउट को बताया है। तीसरे दिन लंच से ठीक पहले केएल राहुल शतक के करीब थे। उन्होंने पंत को कहा था कि वह ब्रेक से पहले सेंचुरी पूरा करना चाहते हैं। राहुल की इसी लालच ने पंत को फंसा दिया। सलामी बल्लेबाज को स्ट्राइक देने के प्रयास में ऋषभ पंत ने रिस्की सिंगल लिया और रन आउट हो गए। पंत 74 के निजी स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर जैसे ही उनका विकेट गिरा तो इंग्लैंड ने मैच पर नकेल कसना शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- अगली बार जब हम.गिल ने तोड़ी चुप्पी, क्रॉली के साथ हुए विवाद पर खुलकर बोले शुभमन गिल ने मैच के बाद कह, "ऋषभ पंत का विकेट मैच का सबसे बड़ा पल था, हम सब जानते थे कि पांचवें दिन बल्ल...