नई दिल्ली, मई 19 -- गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर शान से IPL 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए ही 200 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी टीम हार गई। आईपीएल इतिहास में ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया हो लेकिन उसकी टीम हार गई हो।आईपीएल में सबसे पहले सेंचुरी के बाद भी हारी थी डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के पहले ही सीजन 2008 में डेक्कन चार्जर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में पहली बार हुआ था कि किसी बल्लेबाज ने सेंचुरी ठोकी लेकिन उसकी टीम हार गई। वह बल्लेबाज थे एंड्रयू साइमंड्स। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से सिर्फ 53 गेंद मे...