लखनऊ, सितम्बर 20 -- भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 सितंबर से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा । स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. सिराज शनिवार को लखनऊ पहुंचे। इन दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने से भारतीय ए टीम अब अधिक मजबूत नजर आ रही है। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम पर ही खेला जायेगा। केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मुसीबत बढ़नी तय है। अनुभवी तेज गेंदबाज मो. सिराज की गेंदों का सामना करना आस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। भारत ए की बल्लेबाजी लाइन अप खासा मजबूत है। 16 से 19 सितंबर तक दोनों देशों के बीच खेला गया पहला चार दिवसीय मुकाबला ड्रा हो गया था। इस मुकाबले ...