लखनऊ, सितम्बर 22 -- आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला आज से इकाना स्टेडियम में मैच सुबह 9:30 बजे से होगा शुरू लखनऊ, संवाददाता। आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में सभी की निगाहें भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और मो.सिराज पर होंगी। इस मुकाबले के शुरू होने के एक दिन पूर्व सोमवार को दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में अभ्यास कर अपनी तैयारियां परखीं। मुकाबले में भारत ए के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अक्तूबर से टेस्ट सिरीज की शुरुआत हो रही है। टीम प्रबंधन के अनुसार अगले 24 या 25 को भारतीय टेस्ट टीम घोषित की जायेगी। फिलहाल इकाना स्टेडियम में शुरू होन...