नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड में 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाने के करीब हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। केएल राहुल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक लगाया था, जिसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक लगाए हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों में 41.20 के औसत से 989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 149 रहा है। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड ...