नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 58 रनों की दरकार थी जिसे केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से भारत ने एक घंटे में ही चेज कर लिया। मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 121 रनों का टारगेट रखा था। दिल्ली टेस्ट मैच के बाद IND vs ENG टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। इसी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी ऐलान हो गया है। कुलदीप यादव 12 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, इनमें से 8 विकेट उन्होंने दूसरे टेस्ट में निकाले। वहीं यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 219 रन बनाए, जिसमें से 175 रन उनके बल्ले से दिल्ली टेस्ट में निकले। यह भी पढ़ें- WI के खिलाफ लगातार 1...