फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- पलवल। सरस्वती महिला महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय फरीदाबाद- झज्जर क्षेत्रीय युवा महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। महोत्सव में फरीदाबाद, पलवल और झज्जर के 38 महाविद्यालयों के एक हजार प्रतिभागी छात्र और छात्राओं ने 45 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। युवा महोत्सव में स्मार्ट सिटी के कॉलेजों का जलवा देखने को मिला। सबसे अधिक खिताब जीतने पर केएल मेहता दयानंद महिला कॉलेज को ओवर विजेता की ट्रॉफी दी गई। वहीं, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ उप विजेता रहा। सुबह के सत्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी के विधि संकाय के प्रोफेसर डॉ. वागेश्वरी देशवाल मुख्य अतिथि रही। वहीं एमडीयू रोहतक युवा कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. जगबीर राठी विशिष्ट अतिथि रहे। वहीं समापन समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमएस पवार मुख्य अतिथि और सीजेएम पलवल कोर्ट हरीश गो...