मेरठ, जुलाई 13 -- केएल इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रिकी एवं गणित (स्टेम) शिक्षा के लिए विचार विमर्श हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव और प्रमुख सीबीएसई, नोएडा पूनम सचदेवा रहीं। विद्यालय उपाध्यक्ष तेजेंद्र खुराना, निदेशक हरनीत खुराना एवं जिला प्रशिक्षण समन्वयक, सीबीएसई नगर समन्वयक और प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पूनम सचदेवा ने स्टेम शिक्षा से संबंधित मेरठ जनपद की वेबसाइट का शुभारंभ किया। कार्यशाला में दिल्ली विवि से आए डॉ. चमन सिंह, डॉ. अरिजीत चौधरी ने युवा मस्तिष्क के सशक्तिकरण व शिक्षा में स्टेम के बढ़ते प्रभाव पर विचार रखे। चौधरी चरण सिंह विवि से डॉ. अनुज कुमार एवं डॉ. कविता शर्मा ने जलवायु परिवर्तन में स्टेम की भूमिका पर विचार रखे। कार्यशाला में उप निदेशक बुनकर सेवा केंद्र, विकास आयुक्त, हथ...