बोकारो, मई 5 -- प्रतिनिधि, बोकारो। माराफारी क्षेत्र स्थित केएल भासीन कॉलोनी के माईधाम दुर्गा मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में मां दुर्गा, शिव परिवार व पंचमुखी हनुमान मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। सोमवार को कलश यात्रा से शुरु होने वाला कार्यक्रम 9 मई तक चलेगा। जानकारी देते हुए आयोजक परमेश्वर गोस्वामी साधु ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। पूजन के लिए आचार्य कार्मानदं पांडेय के नेतृत्व में बनारस से 11 आचार्यगण पहुंचेंगे। 6 मई को जलाधिवाश व वेदी पूजन, 7 मई को अन्नवाश, 8 मई को सैन्यावाश, पूष्पाधिवाश, जलाधिवाश व 09 मई को प्राण प्रतिष्ठा, प्रसाद वितरण, अखंड हरिकिर्तन व दोपहर दो बजे से रात्रि त...