रुडकी, जुलाई 22 -- कन्हैया लाल डीएवी पीजी कॉलेज ने बीएसएम प्रथम सेमेस्टर के लिए मेरिट जारी कर दी है। 25 जुलाई से प्रवेश शुरू होंगे। जबकि 24 जुलाई को मेरिट पर आपत्तियां मांगी गई है। समर्थ पोर्टल के माध्यम बीएससी प्रथम सेमेस्टर के लिए आए आवेदन के आधार पर केएल डीएवी पीजी कॉलेज ने मेरिट जारी कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि बीएससी गणित व बायोलॉजी की सीटों के लिए मेरिट जारी की गई है। रेगुलर में गणित और बायोलॉजी की 80-80 सीटें है। इनके लिए मेरिट जारी कर दी गई है। 24 जुलाई को मेरिट पर आपत्ति मांगी गई है। 25 जुलाई को आपत्ति का निस्तारण कर नई मेरिट जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वित्त पोषित कक्षाओं की गणित व बायो में 180 सीट है। इसके लिए 30-30 सीट कंप्यूटर व माइक्रो बायो में है। अभी ...