मेरठ, सितम्बर 12 -- केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने गुरुग्राम स्थित गूगल इंडिया एजुकेशन लीडर सीरीज में सहभागिता की। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में देशभर से चयनित 60 शिक्षाविदों ने भाग लिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं तकनीकी शिक्षा में उपयोग, शिक्षकों के सशक्तिकरण तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 30 और देशों में किया जाएगा। अगला कार्यक्रम सिंगापुर में होगा। गूगल एजुकेशन इंडिया के हेड संजय जैन, बिनोवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फाउंडर जोश ड्रिक्स, डायरेक्टर ऑफ दिल्ली एजुकेशन वेदिता रेड्डी ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...