मेरठ, जून 7 -- मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल के और भी छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें जहां रचित कुमार ने 678 रैंक के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं आयुष द्विवेदी ने 2097 रैंक, अभिनव बाजपेयी ने 6097 रैंक, अभ्युदय सिंह ने 9688 रैंक, अगस्तय पंवार ने 11433 रैंक, वरदान गोयल ने 28836 रैंक, सोमिल रस्तोगी ने 31737 रैंक व आर्य मलिक ने 32025 रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मौके पर स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...