मेरठ, अप्रैल 23 -- ------- मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल के 23 मेधावी छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में सफलता पाई है। इसमें रचित कुमार 99.87, सत्यम गर्ग 99.85, अभ्युदय सिंह 99.55, अभिनव बाजपेयी 99.24, अगस्तय पंवार 98.99, हेमंत गंगल 98.10 पर्सेंटाइल प्राप्त कर नाम रोशन किया है। अर्णव, सोमिल, हर्ष, वरदान, प्रखर, प्रविशा, अर्पण, अलंकृत, सर्वज्ञ, नव्या, दिव्येश, अदिति, प्रिया, अतिक्षा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। ---------- फोटो संयम, रचित, श्लोक दीवान स्कूल के छात्रों ने पाई शानदार सफलता मेरठ। दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड रोड के छात्रों ने भी जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें संयम जैन ने 99.5, रचित मित्तल 98.6, श्लोक गोयल 97.9, अग्रिम जैन 97.5, पर्व जैन 97.2, अवनी जैन ने 95.8 पर्सेंट...