मेरठ, जून 26 -- केएल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया अग्रवाल चार अंकों की बढ़त के साथ जिले में दूसरे नंबर की टॉपर बन गई है। कक्षा 12वीं में मानविकी की मेधावी छात्रा रही और मनोविज्ञान विषय में चार अंक बढ़ने के बाद उसके अंक 99.4 प्रतिशत तक हो गए हैं। इसके साथ ही 12वीं कक्षा कामर्स के जिला टॉपर स्वयं राघव के भी अंग्रेजी विषय में अंक बढ़ने से उसके अंक 99 हो गए हैं। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने दोनों का उत्साहवर्द्धन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...