मेरठ, जुलाई 12 -- केएल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा एक मानक लेखन प्रतियोगिता और ज्ञानवर्धक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को दैनिक जीवन में मानकों की आवश्यकता और उनके महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बीआईएस की विशेषज्ञा शुचि द्विवेदी ने छात्रों को सरल और रोचक तरीके से यह समझाया। प्रथम पुरस्कार मीशा व त्रिवेणी, द्वितीय प्रत्यक्ष्या व विवान और तृतीय शौर्य सिंह और कौस्तुब को दिए गए। वहीं कशिश और अवनी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, ऐसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...