बोकारो, अप्रैल 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर चास-बोकारो स्थित के एम मेमोरियल हॉस्पिटल व होटल राजदूत में शनिवार को विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षा उपायों की जानकारी तथा वास्तविक स्थिति में तत्परता का अभ्यास करना था। इस मॉक ड्रिल का संचालन चास-बोकारो फायर स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद जुनैद एवं फायरमैन बिनोद उरांव की ओर से किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव व आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर, कड़ाही की आग, शॉर्ट सर्किट जैसी विभिन्न प्रकार की आग से निपटने के विशेष तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों एवं भवन में लगे अग्नि सुरक्षा संसाधनों क...