रामपुर, जून 23 -- रामपुर। टैक्स बार एसोसिएशन के सत्र 2025-27 के लिए कृष्ण मोहन टंडन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष एड. आशीष कमथानियां एवं एड. अजीम इकबाल खां और संयुक्त सचिव एड. चेतपाल सिंह को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में एड. सैयद एमएम रिजवी, एड. पीके चावला, एड. अरविंद कुमार सिंघल, सीए राजीव अग्रवाल व सीए अंकुर अग्रवाल को चुना गया है। निवर्तमान अध्यक्ष सीए राजकुमार अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्था को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए कृष्ण मोहन टंडन ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे संस्था की गरिमामयी विरासत को बनाए रखते हुए उसके उद्देश्यों की पूर्ति को अपनी प्राथमिकता बनाए...