महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केएमसी मेडिकल कॉलेज को कम दिनों में ही एक बड़ी उपलब्धि मिल गई है। कालेज को दूसरे बैच में ही 50 सीटों की बढ़ोत्तरी हो गई। अब दूसरे बैच में 200 छात्र एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करेंगे। चेयरमैन विनय श्रीवास्तव, डीएम डॉ. संकल्प द्विवेदी ने सभी को बधाई दी। केक काटकर खुशियां मनाई गईं। डीन प्रोफेसर डॉ. संकल्प द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा सत्र 2025-26 के लिए 150 की जगह पर 200 छात्रों का प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान की गई है। चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब हमारे पास प्रत्येक वर्ष 200 चिकित्सक बनाने की जिम्मेदारी है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में यह कालेज मील का पत्थर साबित होगा। महराजगंज को राष्ट्रीय फलक पर एक...