महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आठवें स्थापना वर्ष पर महा रक्तदान शिविर आयोजित हुई। शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए 17 युवाओं ने रक्तदान किया। जीएम अमितेश गोयल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। एक यूनिट खून से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति कमजोर नहीं बल्कि फुर्तीला हो जाता है। रक्तदान को लेकर विशेषकर ग्रामीणों में कई तरह की भ्रांतियां है। इसे दूर करने की जरूरत है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रहा है। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सौरभ नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पर रक्तदान कर ...