महाराजगंज, अगस्त 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निजी क्षेत्र में केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में जिले में अव्वल स्थान मिला है। अस्पताल के उत्कृष्ट कार्य करने पर यह अवॉर्ड जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने दिया। अस्पताल के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. देव चंद्रा ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। डॉ. देव ने बताया कि अब केएमसी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्डियोलॉजी में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के साथ अन्य सभी तरह के ऑपरेशन समेत इमरजेंसी की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। लोग बिना किसी संकोच एवं दुविधा के अपना इलाज कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत के लिए अस्पताल में एक हेल्पलाइन काउंटर भी बनाया गया है ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। आयुष्मान के तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों के लिए पंडित दीनदयाल...