पिथौरागढ़, मई 24 -- पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलास यात्रा के दूसरे दल भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर वापस लौट गया है। शनिवार को यात्रियों ने चौकोड़ी की हसीन वादियों के दीदार के बाद पाताल भुवनेश्वर के दर्शन किए और फिर अल्मोड़ा को रवाना हुए। आदि कैलास यात्रा का दूसरा दल बीते शाम चौकोड़ी पहुंचा। यहां टीआरसी प्रबंधक दीप पंत के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को यात्रियों ने कुछ समय चौकोड़ी में बिताया और हिमालय श्रृंखला के दीदार किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...