फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- पलवल, संवाददाता। केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुई 25 लाख रुपये की ब्लाइंड लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच पलवल ने सात आरोपियों को पकड़ा है। लूट की बड़ी रकम और गाड़ियां बरामद की गई हैं। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर की रात करीब 9:50 बजे केएमपी रोड स्थित यादुपुर फ्लाईओवर के पास भैंसों की बिक्री कर लौट रहे एक ट्रक को बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक से 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित रणधीर निवासी खांडाखेंडी, हिसार की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था।।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के तीसरे दिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार ...