गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। केएमपी पर शुक्रवार देर रात तस्करों ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। सोनीपत से तस्करों के पीछे लगी गौ रक्षकों की टीम ने तस्करों की गाड़ी को नूंह में जाकर पकड़ा और उनसे 18 पशुओं को छुड़वाया। तस्करों ने कई बार गौरक्षकों और यहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों को टक्कर मारने का भी प्रयास किया, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अंत में टायर को पंचर करने के बाद तस्करों की गाड़ी पकडऩे में गौ रक्षकों को कामयाबी तो मिल गई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। बता दे कि सोनीपत के गौरक्षकों की टीम को सूचना मिली कि पंजाब से एक ट्रक में पशुओं को नूंह ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सोनीपत से गौरक्षकों की टीम तस्करों के ट्रक के पीछे लग गई। तेज रफ्तार में भगाए जा रहे ट्र...