गुड़गांव, फरवरी 27 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रक चालक के कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर बुधवार शाम को एक महिला को कुचल दिया। उसके बाद ट्रक करीब 20 मीटर तक महिला को घसीटते हुए लेकर गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव चांदला डुगरवास निवासी रीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर साढ़े तीन के लगभग वह अपनी सास सविता को भांगरौला से केएमपी पर छोड़ने के लिए आई थीं। झुंड सराय पहुंचने पर सास को केएमपी पर उतारा और वह स्कूटी को साइड में लगाने लगीं। रीता ने बताया कि सास को वहां से लेने के लिए उनका भाई रमेश आ रहा था। उसी दौरान झज्जर की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आया और सविता को टक्कर मार दी। तत्काल पु...