फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने डीएनडी-केएमपी एक्सपे्रसवे के किनारे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी है। जबकि इसके लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी की हुई थी। ड़्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जा चुके थे। सोमवार को अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी कर रहे थे कि अचानक मंगलवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस कार्रवाई में शामिल किए गए बाकी विभागों के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया। सेक्टर-नौ के सामने गुरुग्राम के साथ एक्सप्रेसवे के किनारे पर काफी संख्या में घर, दुकान और शोरूम बने हुए हैं। यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण किया हुआ है। इससे पहले तीन वर्ष पहले भी डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्र...