गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। हरियाणा के पर्यावरण और वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम में 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक सघन पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के पहले चरण में, मानेसर से फर्रुखनगर तक लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों ओर कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग का यह अभियान धीरे-धीरे केएमपी एक्सप्रेसवे के पूरे 135 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना और हरियाणा को हरा-भरा बनाना है। वजीरपुर-फर्रुखनगर रोड पर स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर इस वर्ष से वन महोत्...