गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोहरे से बचाव के लिए इंतजाम शुरू कर दिए हैं। एक्सप्रेसवे पर बने गड्ढों को भरने के साथ अब सफेद पट्टी बनाकर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे। इससे रात में यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सहूलियत होगी। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) की ओर से केएमपी एक्सप्रेसवे पर मानेसर से पलवल तक 53 किलोमीटर की मरम्मत कराया जा रहा है। नवंबर तक गड्ढों और पैच को भरा जाना था, लेकिन ग्रैप के कारण मरम्मत कार्य बंद कर पड़ा। जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क दुर्घटनाओं का न्योता दे रही हैं। एक्सप्रेसवे पर अधिकतर लाइटें खराब है। दिसंबर में कोहरे और धुंध के इंतजाम नहीं थे। कोहरे से बचाव के लिए सड़कों पर सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर टेप का पु...