फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को ग्रीन नमो वन, हरित जैव-विविधता कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। गुरुवार को सेक्टर-9 चौक पर पौधरोपण कर मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत की।उन्होंने का पौधरोपण से न केवल एक्सप्रेसवे की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम भी हो सकेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में साढे तीन लाख पौधे लगाए जाएगे। शहर में बदरपुर बोर्डर से सेक्टर-59 तक करीब 24 किलोमीटर लंबा बाईपास रोड है। एनएचएआई की ओर से इसे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड के रूप विकसित किया गया है। निर्माण से पूर्व सड़क के दोनों ओर लगे हजारों पेड़ों को काट दिया गया था। इनमें स्थान पर लाखों पेड़-पौधे लगाने की बात कही गई थी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने क...