गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के मानेसर से पलवल तक हिस्से (करीब 60 किलोमीटर) की मरम्मत कार्य अगले महीने से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में 48 करोड़ रुपये के राशि के टेंडर को मंजूरी प्रदान कर दी गई। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से की मरम्मत के बाद वाहन चालकों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। मौजूदा समय में एक्सप्रेसवे पर गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को असुविधा हो रही थी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और महिला एवं बाल विकास श्रुति चौधरी मौजूद थीं। इस बै...