आदित्यपुर, जनवरी 5 -- गम्हरिया।केएमपीएम स्कूल जमशेदपुर के 1983 बैच के छात्रों की ओर से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके तहत गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत में शिविर लगाकर 170 ग्रामीणों को कंबल उपलब्ध कराया गया। वितरण समारोह में बांधडीह के मुखिया सिनी बोयपाय, विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रधान, ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर महतो, यदुनाथ महतो, नाजिर गगराई एवं समाजसेवी इंद्रा हेंब्रम के कर कमलों से कंबल का वितरण किया गया। केएमपीएम 83 बैच के सुनील, भूषण ने बताया कि उनके द्वारा एक हजार कंबल बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अब तक छह सौ कंबल का वितरण हो चुका है। इससे पूर्व राजनगर के डुमरडीहा में 150 कंबल का वितरण किया गया था। इस अवसर पर मनोज, अजय, मोहन, ब्रिज भूषण, प्रमोद,...